कोरोना: दान करने के बाद अब शाहरुख खान ने फैन्स के लिए लिखा मैसेज, जरूर पढ़ें

कोरोना: दान करने के बाद अब शाहरुख खान ने फैन्स के लिए लिखा मैसेज, जरूर पढ़ें


कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा देश डरा हुआ है। हर दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि कोरोना के खिलाफ चल रही देश की जंग में बॉलीवुड सेलेब्स दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। शाहरुख खान ने भी इस वायरस से लड़ने के लिए दिल खोलकर दान किया। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।


अब शाहरुख ने कोरोना को लेकर फैन्स के लिए पत्र लिखा है। शाहरुख के इस पत्र को उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली ने ट्वीट किया है। शाहरुख ने लिखा, 'इस समय हम सभी भारी संकट से गुजर रहे हैं इसलिए सभी को एक साथ बहादुरी से खड़ा होना होगा। यह संकट इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाला। यह समय लेगा और हमें इस वक्त अपना सहयोग देना होगा इसलिए हम जितना भी एक दूसरे को सपोर्ट कर सकते हैं करें।'


शाहरुख ने आगे लिखा, 'राष्ट्र के नागरिक के तौर पर हमरा यह कर्तव्य है कि हमने जो भी पाया है उसे दें इसलिए मैं संकट के इस दौर में अपना बेस्ट देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप भी यह करेंगे। हम सभी साथ आकर ही इस महामारी से लड़ सकते हैं। रात के बाद नए दिन की सहर आएगी, दिन नहीं बदलेगा, तारीख बदल जाएगी।'









Red Chillies Entertainment
 

@RedChilliesEnt



 




 

संकट की इस घड़ी में, यह बेहद ज़रूरी है कि हम एक-दूसरे की सहायता करें| @iamsrk द्वारा, एक भावपूर्ण संदेश| ✨






View image on Twitter










 


819 people are talking about this


 






 



 




कोरोना के खौफ के बीच बेटी के साथ ऐसे टाइम स्पेंड कर रही हैं कल्कि कोचलिन, बॉयफ्रेंड ने क्लिक की फोटो


कोरोना वायरस के कहर से देश को बचाने के लिए शाहरुख ने राहत राशि डोनेट करने के बाद शाहरुख ने फिर एक बड़ा कदम उठाया है। शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने 4 मंजिले पर्सनल ऑफिस को क्वारंटीन केंद्र बनाने का फैसला किया है, जहां महिलाओं, बच्चे और बुजुर्ग लोगों का ध्यान रखा जाएगा। बीएमसी में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।