इस रूट पर कई ट्रेनें निरस्त, यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी एसी बसें
रायबरेली रेलखंड पर निर्माण कार्य के कारण पांच मार्च तक कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम गुरुवार से लखनऊ से वाराणसी के लिए अतिरिक्त एसी जनरथ बसें चलाएगा। ये बसें आलमबाग से चलेंगी। बसों का समय ट्रेन की समय सारणी के मुताबिक होगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि लखनऊ-रायबरेली समेत प्रतापगढ़-जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर एसी जनरथ बसों का संचालन होगा। आलमबाग से वाराणसी के लिए पहली बस सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
ऑनलाइन बुक करें सीट, 485 रुपये लगेगा किराया : लखनऊ से वाराणसी मार्ग पर तीन एसी जनरथ बसें ट्रेनों के समय के अनुसार चलेंगी। इन बसों में ऑनलाइन एडवांस सीटों की बुकिंग परिवहन निगम की वेबसाइट www. upsrtc. com पर कराई जा सकती है। इन बसों के लिए प्रति यात्री किराया 485 रुपए होगा साथ ही, आरक्षण शुल्क अलग से देना होगा।